अच्छी और सच्ची खबर में सबसे सबसे पहले बात महाकुंभ की जो 13 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में शुरू हो रहा है. दुनिया के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में करीब 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. जाहिर है जब इतनी संख्या में लोग प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे तो उनकी सुरक्षा और सुविधा का पूरा जिम्मा प्रशासन और सरकार पर होगा. यही वजह है कि कुंभ के दौरान किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए अब तक की सबसे बड़ी एक्सरसाइज शुरू हो चुकी है.