scorecardresearch

Gujarat: गुजरात में बजा चुनावी बिगुल, 1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग, इस तारीख को होगी काउंटिंग

गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया. चुनाव आयोग ने आज दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को ही नतीजे आएंगे. बता दें कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई.

Chief Commissioner Rajeev Kumar told that voting will be held in Gujarat on 1st and 5th December and results will be declared on 8th December only. Let us inform that as soon as the election dates were announced, the model code of conduct came into force in the state.