scorecardresearch

यूक्रेन में फंसे और भारत लौट चुके छात्रों से एक्सक्लूसिव बातचीत, देखिए क्या कह रहे हैं भारतीय छात्र ?

यूक्रेन की सरहद पर तो पहले से ही उसकी फौज खड़ी है...लेकिन अब राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के दो इलाकों को स्वतंत्र देश घोषित करते हुए वहां सेना भेज दी है.संकेत साफ है कि रूस पीछे नहीं हटने वाला..लेकिन सवाल है कि क्या रूस का ये फैसला क्या बड़े युद्ध की आहट है.हालांकि यूरोप के कई देश बातचीत के जरिये इस तनाव को खत्म करने की कोशिश में हैं.भारत भी शांतिपूर्वक समाधान की हिमायत कर रहा है.इसका रूस पर क्या असर होगा, ये अभी कहना मुश्किल है...लेकिन भारत के लिए एक बड़ी चिन्ता अपने छात्रों की सही सलामत देश लाने की है. हम यूक्रेन में फंसे छात्रों की सलामती के लिए सरकार के प्लान के बारे में बताएंगे. देखें ये खास रिपोर्ट.

Students trapped in Ukraine and returned to India have an exclusive conversation with Good News Today. See what Indian students are saying?