scorecardresearch

Budget 2024: Finance Minister Nirmala Sitharaman: 23 जुलाई को 7वीं बार पेश करेंगी बजट, आम आदमी को क्या हैं इससे उम्मीदें... देखिए

18वीं लोकसभा के गठन के बाद अब सबकी निगाहें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट पर टिकी है जो कल पेश किया जायेगा. हालांकि, इस आम बजट से पहले आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का इकोनॉमिक सर्वे संसद में पेश कर दिया. जिसमें बताया गया है कि सरकार का फोकस किन चीजों पर रहने वाला है. इस आर्थिक सर्वे में सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान देश की GDP ग्रोथ 6.5 से 7% रहने का अनुमान लगाया गया है.

After the formation of the 18th Lok Sabha, now everyone's eyes are on the first general budget of the third term of the Modi government which will be presented tomorrow. However, before this general budget, today Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the country's Economic Survey in the Parliament.