scorecardresearch

कश्मीर में 32 साल बाद सिनेमा की वापसी, महीने की आखिरी तक खुल जाएगा पहला मल्टीप्लेक्स

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. खेल, पर्यटन, शिक्षा, रोजगार और उद्योगों के अलावा अब तीन दशक बाद घाटी में फिर से सिनेमा घरों की वापसी होने जा रही है. बताया जा रहा है कि कश्मीर का पहला मल्टीप्लेक्स इस महीने की आखिर तक लोगों के लिए खुलने वाला है. जिसमें लोग बड़े पर्दे पर फिल्में देख सकेंगे.

After the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir, many big changes are being seen. Apart from sports, tourism, education, employment and industries, now after three decades, cinema houses are going to return to the valley again.