scorecardresearch

UP के दर्जनों जिलों में बाढ़ का कहर, NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी

देश से मॉनसून की विदाई हो चुकी है लेकिन यूपी के एक दर्जन से ज्यादा जिले इस वक्त बाढ़ का सामना कर रहे हैं. लाखों लोगों ने घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण ले रखी है. जहां उनके खाने-पीने और दवाई-पानी का इंतजाम राज्य सरकार की ओर से किया गया है. हालांकि, अभी भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां लोगों को मदद का इंतजार हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए NDRF और SDRF समेत दूसरी सरकारी एजेंसियां युद्ध स्तर पर राहत और बचाव का काम चला रही है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे हैं, और जहां जरूरत पड़ रही है वहां वो बाढ़ पीड़ितों के बीच भी पहुंच कर लोगों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दे रहे हैं.

State Chief Minister Yogi Adityanath is constantly taking stock of the flood-affected areas by helicopter, and where needed, he is reaching even among the flood victims, assuring the people of all possible help from the government.