scorecardresearch

Ganesh Ji Aarti: पुणे में बना गजानन की आरती की महारिकॉर्ड, 42 हजार महिला श्रद्धालु ने एक साथ किया Bappa का गुणगान

देशभर में गणेशोत्सव(Ganeshotsav) धूमधाम से मनाया जा रहा है. कल से इस उत्सव की शुरुआत हुई और आज भी मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में इसकी अलग रौनक दिखाई दे रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ रहे हैं. मुंबई(Mumbai Ganeshotsav) में भी लालबाग के राजा(Lalbaug Ka Raja) के पंडाल में लंबी-लंबी कतार दिख रही है. लोगों को 6 से 7 घंटे के इंतज़ार के बाद बप्पा के दर्शन हो रहे हैं. इस बीच मुंबई में ही चॉकलेट से गणपति भी बनाए गए हैं. इस मूर्ति को चॉकलेट आर्टिस्ट रिंटू राठौड़ ने सामाजिक संदेश देते हुए तैयार किया है. उधर महाराष्ट्र के ही पुणे में महाआरती में रिकॉर्ड(Ganesh ji ki Aarti) बनाया गया. इसमें करीब 42 हज़ार महिला श्रद्धालु शामिल हुईं. वहीं कर्नाटक के कलबुर्गी में अयोध्या के राम मंदिर(Ram Mandir) की थीम पर गणपति पंडाल बनाया गया है.