scorecardresearch

Gautam Adani Interview: वैश्विक मंदी से लेकर पीएम मोदी से रिश्ते को लेकर, एक्सक्लूसिव बातचीत में अदाणी ने बताई अपनी कहानी

भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ने इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इस दौरान अदाणी ने वैश्विक मंदी से लेकर, एनडीटीवी, पीएम मोदी और धीरूभाई अंबानी को लेकर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने खुद के सफलता की कहानी बताई. बता दें कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी को इंडिया टुडे मैग्जीन की ओर से Newsmaker Of the Year 2022 चुना गया गया है. इंडिया टुडे समूह के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग), राज चेंगप्पा के साथ खास बातचीत में अडानी ने सभी मुद्दों पर खुलकर बात की. देखें पूरी बातचीत.

Indian industrialist Gautam Adani has an exclusive conversation with India Today. During this, Adani spoke about the global recession, NDTV, PM Modi, and Dhirubhai Ambani. Also, he told his own success story. In an exclusive interview with Raj Chengappa, Group Editorial Director (Publishing), India Today Group, Adani opens up on all the issues.