scorecardresearch

कोरोना वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' के बीच अच्छी खबर... भारत में हाइब्रिड इम्यूनिटी कर सकती है इसका मजबूती से मुकाबला

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से चिन्ता तो बढ़ी है लेकिन, अच्छी खबर ये है कि अभी तक ये वेरिएंट घातक साबित नहीं हुआ है. जानकार मान रहे हैं कि भारत में हाइब्रिड इम्यूनिटी मौजूद है, जिसकी वजह से हम ओमिक्रॉन का सामना करने में कामयाब होंगे. जिन्होंने वैक्सीन की डबल डोज ली है वो अगर संक्रमित भी हुए तो अस्पताल जाने की नौबत नहीं आएगी. यानी हमारी वैक्सीन नए वेरिएंट का मजबूती से मुकाबला कर सकती है. लेकिन क्या वैक्सीन के इस सुरक्षा कवच को और मजबूत करने की जरूरत है...डॉक्टर मान रहे हैं कि देश में बूस्टर डोज या एडिशनल डोज दिए जाने की जरूरत है. देखें वीडियो.

Amid new corona variant Omicron the good news is that so far this variant has not proved fatal. Experts believe that hybrid immunity exists in India, due to which we will be able to face Omicron.