आर्थिक मोर्चे पर देश के लिए एक अच्छी ख़बर आई. पूरी दुनिया में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है. दुनियाभर में मंडराते मंदी के ख़तरे के बीच IMF यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे आगे रहने का अनुमान जताया. भारत की ग्रोथ रेट 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है. उसने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का ज़िक्र किया कि, दुनिया के तमाम देशों में मंदी के ख़तरे के बीच भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. साथ ही आने वाले वक़्त में भी इसके तेज़ी से आगे बढ़ने की बात कही.
On the economic front, a good news came for the country. India remains the fastest growing economy in the whole world. Amidst the threat of recession looming around the world, the IMF ie International Monetary Fund projected the Indian economy to be at the forefront in 2023. India's growth rate is estimated to be 6.1 percent. He mentioned in one of his reports that India is performing well amidst the threat of recession in all the countries of the world. At the same time, it has also been talked about moving forward rapidly in the coming time.