scorecardresearch

ओमिक्रॉन को लेकर घबराएं नहीं बस बरतें एहतियात , आंकड़े दे रहे हैं गवाही!

ओमिक्रॉन वाली दहशत के बीच अच्छी और सच्ची खबर में आज आपको थोड़ी सुकून वाली खबर बताएंगे औऱ आंकड़ों के ज़रिए समझाएंगे कि कैसै आपको डरना नहीं है बल्कि सावधान रहना है. आकड़ों का हिसाब लगाएं तो देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 838 हो चुके हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मामले देश का राजधानी दिल्ली में हैं जिसके बाद महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है. इन आकड़ों से हालात भले ही डराने वाले लग रहे हों लेकिन 3 बातों से ये समझा जा सकता है कि स्थिति काबू में आ सकती है. पहला कि जो भी मामले आएं उन में से ज्यादातर लोगों में गंभीर लक्षण नहीं है, दूसरा किसी को ऑक्सीजन की ज़रुरत नहीं पड़ी और तीसरा ये कि ज्यादार इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. ओमिक्रॉन को हराने का एक ही फॉर्मूला है घबराएं नहीं बस एहतीयात बरतें.

The total cases of Omicron in the country have gone up to 838. In which the maximum number of cases are in the capital of the country, after which Maharashtra is in second place.