scorecardresearch

बढ़ेगी फौज की ताकत, तेजी से शुरू हुआ प्रोजेक्ट जोरावर पर काम, जानें इसके बारे में

LAC पर चीन के साथ मौजूदा टकराव के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए हल्के वजन वाले टैंकों की जरूरत महसूस की गई है. सेना की इसी जरूरत को पूरा करने की कोशिश में सरकार जुट गई है. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि इस सप्ताह के आखिर में रक्षा मंत्रालय की होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में मेक इन इंडिया के तहत 354 हल्के टैंक खरीदने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. ये हल्के टैंक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक से लैस होंगे. इसे प्रोजेक्ट जोरावर का नाम दिया गया है. जिसके तहत करीब 350 हल्के टैंक थल सेना का हिस्सा बनेंगे. जिसके बाद लद्दाख से लेकर अरुणचाल प्रदेश भारतीय फौज की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.

Seeing the need of Indian army, the government has accelerated the work on Project Zorawar. There is news that a high level meeting of the Ministry of Defense is going to be held later this week. In which the proposal to buy 354 light tanks under Make in India will be discussed.