अयोध्या में प्रभु राम अपने भव्य महल में बीते 22 जनवरी को विराज गए. मगर अब रामलला के जन्मदिन का उत्सव भी बेहद खास अंदाज में मनाया जाएगा. रामनवमी के पावन मौके पर रामभक्तों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है, इसलिये प्रशासन की भी कोशिश है कि उनके लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं.
Lord Ram resided in his grand palace in Ayodhya on 22 January. But now the celebration of Ramlala's birthday will also be celebrated in a very special way.