scorecardresearch

Pollution से निपटने के लिए दिल्ली सचिवालय में Green War Room तैयार, 'ड्रोन मैपिंग' से किया जाएगा विश्लेषण... देखिए मंत्री Gopal Rai ने क्या कहा

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात दिल्ली में सांसों पर संकट की आहट सुनाई दे सकती है. जिससे पहले ही दिल्ली सरकार जाग चुकी है. त्योहारी मौसम के शुरू होने से पहले ही दिल्ली सचिवालय में 'ग्रीन वॉर रूम' तैयार हो गया है. जिसकी मदद से प्रदूषण से जुड़ी समस्या पर लगातार प्रहार किया जाएगा.