अभी आधा अप्रैल ही गुजरा है और गर्मी अपने फुल फॉर्म है...ये हाल इन दिनों देश के कई राज्यों का है. नौबत ये है कि अप्रैल में ही गर्मी रिकॉर्ड तोड़ पड़ रही है. जिसकी एक तस्वीर राजस्थान से सामने आई जहां के कई शहरों में पारा 44 और 45 डिग्री को छू चुका है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकले से बच रहे हैं. दोपहर होते ही सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है.