scorecardresearch

9 दिन... 160 किमी.. Hindu Ekta Yatra का ओरछा में समापन, आखिरी दिन जुटे सैंकड़ों साधु-संत, देखिए Dhirendra Shastri ने इस मौके पर क्या कहा

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की. जिनकी एकता यात्रा का आज ओरछा के रामराजा मंदिर पर समापन हो गया. 160 किलोमीटर की ये पदयात्रा छतरपुर के बागेश्वर धाम से 21 नवंबर को शुरू हुई थी. जिसका मकसद समाज में फैले भेदभाव, छुआछूत और जात-पात को मिटाना है. यात्रा के समापन पर भी धीरेंद्र शास्त्री ने अपने इसी संकल्प को दोहराया.