उत्तर भारत में भले ही होली का त्योहार कल यानि 14 मार्च को मनाया गया. लेकिन देश के पूर्वी इलाकों में आज होली मनाई जा रही है. पूर्वांचल से लेकर बिहार और झारखंड में आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ओडिशा के भी कुछ इलाकों होली की धूम देखी जा रही है. आप टीवी स्क्रीन पर 7 तस्वीरें देख रहे हैं. सामान्यतः बनारस में होली 14 मार्च को मनाई गई है. जबकि बनारस में होली के एक दिन बाद बिहार में इसका उत्सव मनाया जाता है. बिहार में होली चैत्र प्रतिपदा के दिन मनाई जाती है. जो कि 14 मार्च को दिन के 12:26 बजे से शुरु हुई है और उदया तिथि के अनुसार बिहार में 15 मार्च यानि आज होली मनाई जा रही है. लोग धूम-धाम से होली का त्योहार मना रहे हैं. हालांकि देश के ज्यादात्तर इलाकों में कल होली मनाई गई थी और रंग-बिरंगी तस्वीरों ने सबका मन मोह लिया था और आज बिहार झांरखंड से भी वैसी ही तस्वीरें आ रही हैं. बिहार और झारखंड की होली की अपनी खासियत है. होली के अवसर पर यहां के लोग सभी तरह की दुश्मनी भुलाकर सभी मिलकर होली खेलते हैं.