होली पर चंद्र ग्रहण का साया रहने वाला है. होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है, ये ग्रहण होलिका दहन के तुरंत बाद यानी फाल्गुन पूर्णिमा से शुरू हो जाएगा और प्रतिपदा तिथि तक चलेगा. चंद्र ग्रहण को खगोल और ज्योतिष दृष्टि दोनों से बेहद महत्वपूर्ण और खास माना जाता है. चंद्र ग्रहण एक खगोलिय घटना है, जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है. हालांकि, ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यही वजह है कि सूतक भी मान्य नहीं होगा. फिर भी अलग-अलग राशियों के लोगों को चंद्र ग्रहण से पड़ने वाले असर की चिंता है.