scorecardresearch

3 जनवरी से बच्चों को कैसे मिलेगी वैक्सीन? समझिए क्या है पूरा प्रोसेस

नए साल का आगाज सुरक्षा के साथ होने जा रहा है.क्योंकि 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. जब ओमिक्रॉन का संकट सामने खड़ा हो तो नए साल पर वैक्सीन से बडा गिफ्ट भला क्या हो सकता है.10वीं से 12वीं तक के बच्चों को नए वेरिएंट का सामना करने के लिए सुरक्षा कवच मिल जाएगा. प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद सभी के चेहरों पर स्माइल है क्योंकि कोरोना वारियर्स और बुजुर्गों को भी प्रिकॉशन डोज मिलने वाली है, लेकिन वैक्सीन कैसे दी जाएगी. किनको दी जाएगी...और उसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा...इसे लेकर सवाल बहुत है...चलिए समझते हैं कि 3 जनवरी से बच्चों को वैक्सीन कैसे मिलेगी.

The new year is going to start with safety. Because from January 3, the vaccination of children of 15 to 18 years is going to start. Watch the video to know more.