scorecardresearch

Ashadi Ekadashi 2024: आषाढ़ी एकादशी पर भगवान विट्ठल के दर्शन की है परंपरा, मुंबई से लेकर शिरडी और गोवा तक दिखी भक्ति की अद्भुत छटा

महाराष्ट्र में जारी पंढरपुर यात्रा के बीच आज आषाढ़ी एकादशी का त्योहार है. इस दिन भगवान विट्ठल के दर्शन की परंपरा है. भक्त उनकी पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद हासिल करते हैं. आषाढ़ी एकादशी पर मुंबई से लेकर शिरडी और गोवा तक में भक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिल रही. आम से लेकर खास तक... सभी इस विशेष अवसर पर भक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे.

Ashadi Ekadashi is the festival of Ashadhi Ekadashi amidst the ongoing Pandharpur Yatra in Maharashtra. There is a tradition of visiting Lord Vitthal on this day. From Mumbai to Shirdi and Goa, a wonderful shade of devotion is being seen on Ashadhi Ekadashi.