scorecardresearch

सेना के लिए IIT Delhi और DRDO ने तैयारी की खास बुलेट प्रूफ जैकेट्स, AK-47 और स्नाइपर की गोलियों का भी नहीं होगा असर... देखिए रिपोर्ट

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात सबसे हल्की, पर सबसे मजबूत बुलेटप्रूफ जैकेट की जिसे दिल्ली आईआईटी और डीआरडीओ ने मिलकर तैयार किया है. अभेद्य नाम की इन दो बुलेट प्रूफ जैकेट्स. उन सभी बुलेट प्रूफ जैकेट से बिल्कुल अलग है जो पूरी दुनिया में इस्तेमाल की जाती है. इन पर AK-47 और स्नाइपर राइफल्स की कई राउंड गोलियों का कोई असर नहीं होता है. यानी भीषण गोलीबारी में भी ये जैकेट हमारे जवानों की जान बचाएगी.