scorecardresearch

UP Budget 2024: धार्मिक पर्यटन को नया विस्तार और आधार देने की कोशिश, जानिए यूपी के बजट में किन शहरों को क्या मिला

योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में आज अपना आठवां बजट पेश किया. बजट में धार्मिक स्थलों के विकास और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 5 हज़ार करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है. अयोध्या में एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का फंड तय किया गया है. अयोध्या की ही तर्ज पर मथुरा और दूसरे धार्मिक स्थलों के भी विकास की योजना है. खास बात ये रही कि बजट के दौरान सदन में राम नाम की गूंज भी सुनाई दी.

Yogi Adityanath government presented its eighth budget in UP today. A provision of Rs 5 thousand crore has been made in the budget for the development of religious places and infrastructure improvement.