scorecardresearch

Holi 2025: कान्हा की नगरी में छड़ी मार तो मणिकर्णिका घाट पर खेली गई चिता-भस्म की होली, देखिए कहां कैसी है रौनक

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात रंगों के त्योहार होली की जिसका जश्न देशभर में शुरू हो चुका है. आज जहां कान्हा की नगरी में भक्तों ने भगवान संग छड़ी मार होली खेली.. हीं, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में लोगों ने मणिकर्णिका घाट पर चिता-भस्म की होली..होली के इस सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी मथुरा और काशी पहुंचे हैं.