scorecardresearch

IND vs PAK Match: भारत-पाकिस्तान के बीच Dubai में कल होगा महामुकाबला, रोहित बिग्रेड पर रहेंगी सभी की निगाहें

भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले की बात करते हैं जिस पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें टिकी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदने के बाद टीम इंडिया का सामना अब पाकिस्तान से होना है. 23 फरवरी को दोपहर लगभग 2.30 बजे दुबई के इंटरनेश्नल स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. जहां पहली जीत के साथ भारत की निगाह पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर टिकी है. तो वहीं पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला जीतना अहम है. क्योंकि अगर वो हारते हैं तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.