scorecardresearch

AUSTRAHIND 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया युद्धाभ्यास का हुआ समापन, सैनिकों ने दिखाया युद्धकौशल... देखिए ये रिपोर्ट

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात भारत-ऑस्ट्रेलिया युद्धाभ्यास की जिसका तीसरा एडिशन इस साल पुणे में आयोजित हुआ. 8 से 21 नवंबर तक आयोजित हुआ ये अभ्यास दो चरणों में हुआ. जिसके पहले चरण में शारीरिक फिटनेस, मार्शल आर्ट और विशेष हथियार की ट्रेनिंग की गई. जबकि दूसरा चरण संयुक्त युद्ध अभ्यास और सामरिक अभ्यास पर फोकस रहा है.