भारत और चीन के कोर कमांडरों के बीच 16वें दौर की बातचीत के दौरान तनाव कम होने के संकेत मिले हैं. दरअसल, ये बात तो पूरी दुनिया जानती है कि चीन अपनी विस्तारवादी नीति को आगे बढ़ाते हुए मई 2020 में भारत की सीमा के अंदर तक घुस आया था. जिसके बाद पहले से तय लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर तनाव शुरु हुआ. लेकिन 16वें दौर की बातचीत के बाद Patroling Point 15 यानि हॉटस्प्रिंग से चीनी सेना के हटने की संभावना बढ़ गई है. देखें अच्छी और सच्ची खबरें.
There have been signs of reducing tension during talks between Corps Commanders of India and China. The possibility of withdrawal of the Chinese army from Patroling Point 15 After the 16th round of Talks. Watch the video to know more.