इंडियन एयर फोर्स के बेड़े में 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों को जल्द से जल्द शामिल करने की कवायद तेज कर दी गई है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका और फ्रांस दौरे से पहले इसी से जुड़ी एक खबर सामने आई है. इस खबर के मुताबिक फ्रांस और अमेरिका के साथ भारत अपने भविष्य के स्वदेशी लड़ाकू विमानों के इंजन के निर्माण पर महत्वपूर्ण चर्चा कर रहा है. LCA MK2 के लिए जनरल इलेक्ट्रिक इंजन के लिए अमेरिका से और एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट AMCA के इंजन के लिए फ्रांस से बात हो रही है.
India is in talks with the United States and France for fighter jet engines. Watch this show to know more about this story.