scorecardresearch

Agni Warrior 2024: भारत और सिंगापुर के सैनिकों का संयुक्त अभ्यास ‘अग्नि वारियर’ संपन्न, सेना और SAF ने दिखाई ताकत

Agni Warrior 2024: महाराष्ट्र के देवलाली में भारत और सिंगापुर के सैनिकों ने दो दिन का युद्धाभ्यास किया. इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के आर्टिलरी रेजिमेंट ने भाग लिया और रणनीती और युद्धकौशल को बेहतर बनाने की क्षमता पर जमकर पसीना बहाया.