अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात स्वदेशी टैंक जोरावर की. जिसका इन दिनों लद्दाख के न्योमा में ट्रायल चल रहा है. इस ट्रायल के तहत इसकी फायर पावर, मोबिलिटी और प्रोटेक्शन को हर पैमाने पर परखा जा रहा है. खबर ये है कि अगर लद्दाख जैसे हाई एल्टीट्यूड इलाके में जोरावर सभी पैमानों पर खरा उतरा, तो इसे अगले साल भारतीय सेना के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा. जिसके बाद LAC पर भारतीय सेना की मजबूती और बढ़ जाएगी.