scorecardresearch

Indian Navy मनाने जा रही अपना 53वां नौसेना दिवस, देखिए फुल ड्रेस रिहर्सल का वीडियो

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात भारतीय नौसेना की. जिसके लिए कल की तारीख बहुत अहम है. क्योंकि, अब से कुछ घंटों बाद भारतीय नौसेना अपना 53वां नौसेना दिवस मनाने जा रही है. 4 दिसंबर का ये दिन भारतीय नौसेना की शक्ति, साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है. इस बार नेवी डे ओडिशा के पुरी में खूबसूरत ब्लू फ्लैग बीच पर धूमधाम से मनाया जाया. अब से कुछ घंटों बाद होने वाले इस कार्यक्रम से पहले नौसेना ने ब्लू फ्लैग बीच पर फुल ड्रेस रिहर्सल किया.