scorecardresearch

दुश्मनों की अब खैर नहीं ! भारतीय नौसेना ने स्वदेशी एंटी शिप मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारतीय नौसेना ने पहली स्वदेशी एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया जो पूरी तरह से सफल रहा. नौसेना के मुताबिक इस टेस्ट को ओडिशा के चांदीपुर के तट के पास किया गया. रक्षा के क्षेत्र में रिसर्च करने वाली संस्था DRDO ने भारतीय नौसेना के लिए पहली बार हवा से लॉन्च की जाने वाली इस स्वदेशी एंटी-शिप मिसाइल को तैयार किया है. इसका सफल परीक्षण नौसेना के लिए बड़ी कामयाबी है.

The Indian Navy test-fired the first indigenous anti-ship missile which was completely successful. According to the Navy, this test was done near the coast of Chandipur in Odisha. DRDO, a research organization in the field of defense, has prepared this indigenous anti-ship missile to be launched from the air for the first time for the Indian Navy. Its successful test is a big success for the Navy