scorecardresearch

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, दूसरी तिमाही में देश की GDP 8.4%

कोरोना की वजह से डांवाडोल हुई भारत की अर्थव्यवस्था ना सिर्फ पटरी पर लौट आई है, बल्कि सरपट दौड़ने लगी है. इस financial year के तीसरे quarter में ग्रोथ रेट 8.4% है. कोरोना काल से पहले भी इतनी ग्रोथ रेट नहीं थी. खुशखबरी ये भी है कि दुनिया के जाने माने देश ग्रोथ रेट के मामले में हमसे पीछे है. ये कामयाबी इसलिए मिली है, क्योंकि इस दौरान देश में तेज रफ्तार वैक्सीनेशन हुआ है. अर्थव्यस्था के सभी क्षेत्र खुल गए हैं. जबरदस्त काम हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये ग्रोथ रेट डबल डिजिट की हो सकती है.

India's growth rate is 8.4% in the third quarter of this financial year. Even before the Corona period, there was no such growth rate. The good news is that the world's well-known countries are behind India in terms of growth rate. All sectors of the economy have opened up.