scorecardresearch

India-France Varuna Naval Exercise 2025: भारत-फ्रांस की नौसेनाओं का युद्धाभ्यास जारी, देखिए जल-थल-नभ में हिंद का पराक्रम LIVE

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात भारतीय सेना की जो अपनी सैन्य तैयारियों को परखने के लिए इस वक्त दो जरुरी युद्धाभ्यास कर रही है. एक सैन्य अभ्यास भारत और किर्गिस्तान की सेनाएं कर रही है. जबकि दूसरा युद्धाभ्यास भारत और फ्रांस की नौसेनाएं कर रही हैं. दोनों ही युद्धाभ्यास मौजूदा चुनौतियों से निपटने, तालमेल को बेहतर करने और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के मकसद से किए जा रहे हैं.