पूरी दुनिया आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आज आठ लखपति दीदियों से उनकी कामयाबी की दास्तां सुनी. इसके साथ ही नवसारी में PM ने 25 हजार स्वयं सहायता समूहों को साढ़े चार सौ करोड़ की वित्तीय सहायता भी दी. महिला दिवस का दिन आज कई मायनों में बेहद खास रहा. प्रधानमंत्री के आज के गुजरात दौरे में सुरक्षा की कमान भी महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने ही संभाली.