scorecardresearch

ISRO का अंतरिक्ष में एक और बड़ी उड़ान, INSAT-3DS सैटेलाइट किया लॉन्च... जानें कैसे करेगा काम और क्या है खासियत

इसरो ने आज कामयाबी की एक और उड़ान के साथ अंतरिक्ष की दुनिया में अपनी काबिलियत साबित कर दी. श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से INSAT-3DS सैटेलाइट को सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया. लॉन्च से 18 मिनट के बाद सैटेलाइट अपनी सटीक कक्षा में पहुंच गया.

ISRO today proved its capability in the world of space with another successful flight. INSAT-3DS satellite was successfully launched from Satish Dhawan Space Center, Sri Harikota. The satellite reached its exact orbit after 18 minutes from launch.