हर साल देश में सैकड़ों ऐेसे हादसे होते जिनमें कार में बैठे लोग सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं. खासकर गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे लोग सीट बेल्ट को गंभीरता से नहीं लेते जबकि मोटर व्हीकल एक्ट में इस बात का प्रावधान है कि पिछली सीट पर बैठे शख्स का भी सीट बेल्ट लगाना बेहद जरूरी है. लोगों के इसी लापरवाही भरे रवैये में सुधार लाने के लिए हाल ही में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि अब पिछली सीट पर बैठने पर सीट बेल्ट लगाना जरूरी होगा और ऐसा नहीं करने पर चालान होगा.
To improve the careless attitude, recently, Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari had said that now it will be necessary to wear seat belt while sitting in the back seat and if not doing so will be challaned.