पहलगाम में जो हादसा हुआ, उसे देखकर पूरा देश सदमे में है.आईटीबीपी के जवानों को लेकर जा रही एक बस हादसे का शिकार हुई. बस 100 फीट से ज्यादा गहरी खाई में गिर गई.लेकिन खूबी ये है कि जवानों को बचाने के लिए उनके साथियों ने पूरी ताकत लगा दी. तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया...और घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने भी जवानों का साथ दिया. इस हादसे में सात जवान शहीद हो गए. देश को उनकी शहादत का दुख है...8 जवानों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है. उनका इलाज चल रहा है. देखें अच्छी और सच्ची खबरें.
A bus carrying ITBP personnel met with an accident. The bus fell into a gorge more than 100 feet deep. Seven soldiers were martyred in this accident. The condition of 8 jawans is still said to be critical.