scorecardresearch

611 दिन के बाद खुला करतारपुर कॉरिडोर, पहले जत्थे में 50 सिख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

कोरोना के दौरान करतापुर साहिब का दर्शन नहीं कर पा रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है. 611 दिन के इंतज़ार के बाद आखिरकार करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया गया. 19 नवंबर को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर इसे खोला गया है. आज पहले जत्थे में 100 अफसर और 50 सिख श्रद्धालूओं ने दर्शन किए. बॉर्डर पर पूरी चेकिंग के बाद सभी लोगों को दर्शन के लिए आगे जाने की अनुमति मिली. आज दर्शन करने वालों में गुरु नानक देव की 17वीं पीढ़ी के बाबा सुखदीप सिंह बेदी भी शामिल थे. यात्रा के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो या फिर RTPCR निगेटिव रिपोर्ट साथ होना ज़रुरी है. इसके अलावा श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

There is good news for the people who are not able to visit Kartarpur Sahib during Corona. After waiting for 611 days, the Kartarpur Corridor was finally opened. It has been opened on 19th November on the occasion of Prakash Parv of Shri Guru Nanak Dev Ji. Today in the first batch, 100 officers and 50 Sikh devotees had darshan. After complete checking at the border, all the people were allowed to go ahead for darshan. Baba Sukhdeep Singh Bedi of the 17th generation of Guru Nanak Dev was also among those who visited today.