scorecardresearch

Kheer Bhawani Mela: खीर भवानी मेले की शुभ घड़ी आई, खुशी से झूम उठे कश्मीरी पंडित, जानिए पूरी डिटेल

खीर भवानी मेला आज से दो दिन बाद गांदरबल जिले में खीर भवानी मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मेले में शामिल होने के लिए करीब आठ हजार कश्मीरी पंडित श्रद्धालु आज सुबह 200 बसों से गांदरबल के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किए गए. खीर भवानी मंदिर में उत्सव से पहले खीर भवानी यात्रा होती है जिसकी शुरुआत आज से हो गई है.

About eight thousand Kashmiri Pandit devotees started their journey from Jammu for the annual Kheer Bhawani mela in Kashmir. Watch this show to know more about the story.