scorecardresearch

जानें, दिल्ली सरकार के 'देशभक्ति पाठ्यक्रम' का क्या है मकसद और इसमें क्या होगा अलग

दिल्ली सरकार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्त‍ि पाठ्यक्रम लागू कर रही है. दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 12 तक की हर कक्षा में यह पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है. दरअसल देशभक्ति पाठ्यक्रम के ज़रिए बच्चों को देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने की शुरुआत है. क्लास में ये बताया जाएगा कि हर बच्चे की देश के प्रति क्या ड्यूटी है. बच्चों को अपने देश के प्रति जिम्मेदारी पूरी करने और देश के विकास में योगदान देने के लिए तैयार किया जाएगा. इस पाठ्यक्रम का मकसद ये है कि हर बच्चे के अंदर देशभक्ति की भावना पैदा हो. देखिए ये रिपोर्ट.

The Aam Aadmi Party-led government in Delhi is introducing deshbhakti curriculum in government schools from nursery to class 12 with an aim to instil patriotism among students. Topics like taking responsibility towards the country and its progress and working for the country's development are likely to be part of this curriculum. Watch the video to know more.