scorecardresearch

Ram Katha Museum: 'राम कथा संग्रहालय' में श्रीराम से जुड़ी 1000 दुर्लभ चीजें, देखें इस म्यूज़ियम में और क्या-क्या

'राम कथा संग्रहालय' को आज लखनऊ में श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंप दिया गया. अयोध्या में स्थित ये संग्रहालय अभी तक प्रदेश सरकार के अधीन था लेकिन अब अयोध्या में लोग सरयू किनारे प्रभु श्रीराम से जुड़ी चीजों को भी एक साथ देख सकेंगे. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने इसका प्रस्ताव सरकार को दिया था. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद औपचारिक रूप से संग्रहालय का हस्तांतरण भी हो गया. इस अवसर पर लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ.

The operation, management, and maintenance of the Ram Katha Museum have been entrusted to the Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust. Watch this show to know more.