scorecardresearch

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में अबतक क्या-क्या हुआ, विस्तार से जानिए

नीट पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन जारी है. EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंप दी है. जानकारी के मुताबिक इस रिपोर्ट में पेपर लीक की पूरी कहानी दर्ज है. सबूतों और फैक्ट के साथ 21 जून तक हुई जांच की एक एक डिटेल इस रिपोर्ट में मौजूद है. इस बीच पुलिस लीक पेपर के प्रिंटआउट निकलवाने वाले आरोपी पिंटू को भी गिरफ्तार कर लिया है. पिंटू की गिरफ्तारी झारखंड के देवघर से हुई है. अब इस मामले में एक प्रोफेसर का नाम भी सामने आ रहा है. EOU की टीम को इस प्रोफेसर की तलाश है. सूत्रों के मुताबिक इस प्रोफेसर के जरिये ही पेपर लीक कराया गया है.

In This Video, Major action is going on in the NEET paper leak case. The EOU team has submitted the complete report related to the paper leak to the Union Education Ministry. According to the information, the entire story of the paper leak is recorded in this report.