scorecardresearch

दक्षिण एशिया में बदलते हालात के बीच पुतिन और मोदी की इस मुलाकात में क्या है खास? जानें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारत दौरे पर हैं. दिल्ली पहुंचने पर राष्ट्रपति पुतिन का भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. दोनों दिग्गज नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बात हुई.राष्ट्रपति पुतिन का ये भारत दौरा महज कुछ घंटों का है लेकिन इसकी अहमियत इतनी है कि पूरी दुनिया की नजरें इन दोनों नेताओं की मुलाकात पर टिकी है. ये मुलाकात कई मायनों में खास है.बीते कुछ सालों में दोनों देशों के बीच की दूरी,कोरोना का दुनिया पर अटैक और दक्षिण एशिया में बदलते हालात के बीच पुतिन और मोदी की इस मुलाकात में क्या है खास.आपको इसकी पूरी डिटेल बताएंगे.

Russian President Vladimir Putin is on a visit to India. On reaching Delhi, President Putin was given a grand welcome. PM Modi met President Putin at Hyderabad House. What is special in this meeting of Putin and Modi amidst the distance between the two countries in the last few years, Corona's attack on the world, and the changing situation in South Asia.