scorecardresearch

Ram Mandir Andolan के सबसे बड़े चेहरे Lal Krishna Advani को मिलेगा Bharat Ratna, ऐलान के बाद लगा बधाइयों का तांता, देखिए क्या बोले PM Modi समेत BJP के बड़े नेता

राम मंदिर आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी के योगदानों का जिक्र करते हुए उन्हें ये सम्मान देने की बात कही है। 96 साल के आडवाणी ऐसी पचासवीं शख्सियत हैं जिन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है। सम्मान के ऐलान के बाद से ही बधाइयों का सिलसिला जारी है.

Lal Krishna Advani, the biggest face of the Ram Mandir movement, will be honored with Bharat Ratna. Referring to the contributions of Lal Krishna Advani, the country's Prime Minister Modi has talked about giving him this honour. 96 year old Advani is the fiftieth person to be given this honour.