अच्छी खबर ये है कि देश की तरक्की के साथ साथ भारतीयों की उम्र भी बढ़ रही है. आजादी के पिछले 75 सालों में भारतीयों की औसत उम्र बढ़कर करीब 70 साल की हो गई है. सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के आंकड़ों के मुताबिक 2015 से 2019 के दौरान देश में लाइफ एक्सपेक्टेंसी 69.7 वर्ष हो गई है. ये अलग बात है कि इस मामले में भारत अभी भी दुनिया की औसत उम्र से पीछे है...वैश्विक औसत 72.6 साल है, लेकिन इसे भी ध्य़ान मे रखना होगा कि आजादी के समय देश की औसत आयु सिर्फ 32 साल थी. देखें सच्ची और अच्छी खबर.
In the last 75 years of independence, the average age of Indians has increased to about 70 years. According to the Sample Registration System, the life expectancy in the country has increased to 69.7 years between 2015 and 2019. Watch the video to know more.