scorecardresearch

Bullet Train Project: 21 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल बनाने का काम शुरू, जानिए कब तक पूरा होगा देश की पहली बुलेट ट्रेन का काम

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project: मुंबई में आज बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए देश की सबसे लंबी अंडरग्राउंड टनल के निर्माण का काम शुरू हो गया. 21 किलोमीटर लंबी इस सुरंग को बनाने के लिए विक्रोली, बीकेसी और शील फाटा में ब्लास्टिंग की गई. इस दौरान वहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन 508 किलोमीटर का सफर सिर्फ दो घंटे में तय करेगी. इस पूरे रूट का 351 किलोमीटर का हिस्सा गुजरात में है और 157 किलोमीटर का हिस्सा महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा.

The construction work of the country's longest underground tunnel for the Bullet Train project started in Mumbai today. To build this 21-kilometer-long tunnel, blasting was done in Vikhroli, BKC, and Shilphata.