सिर्फ कुछ घंटों का इंतज़ार और फिर वो शुभ घड़ी आ जाएगी, जब महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो जाएगा। प्रयाग में संगम तट पर महाकुंभ की छठा बिखर रही है. साधु संतों से लेकर आम भक्तों तक तक का जमावड़ा है और तैयारियां पूरी चाक चौबंद है. तो कैसे है सुरक्षा के इंतज़ाम... महाकुंभ में कब होंगे शाही स्नान ये सबकुछ इस रिपोर्ट में