उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मार्च में भारी बर्फबारी हो रही है. कश्मीर घाटी में शादियों की तस्वीरें दिसंबर-जनवरी की याद दिला रही हैं. हिमाचल में कांगड़ा वैली से लेकर लाहौल-स्पीति तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. उत्तराखंड में बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से जहां ठंड बढ़ गई है, वहीं सैलानियों और कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी जारी रहने का अनुमान जताया है.