scorecardresearch

Mauni Amavasya 2024: हर ओर बिखरे दिखे आस्था, भक्ति और विश्वास के रंग..मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में दिखा मनोरम दृश्य

Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या के मौके पर पवित्र नदियों के किनारे आस्था का मेला सजा है. शहर कोई हो पवित्र घाटों पर एक सा नजारा रहा. क्या काशी, क्या हरिद्वार, क्या प्रयागराज और क्या अयोध्या, हर तरफ मौनी अमावस्या की रौनक दिखाई दी. आज का दिन मौन रहकर संयम की साधना का होता है. आज लोग पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं, दान करते हैं और भगवान का ध्यान करते हैं.

On the occasion of Mauni Amavasya, a fair of faith was organized on the banks of holy rivers. Thousands of devotees took holy dip in Prayagraj, Varanasi, Haridwar and Ayodhya.