चार धाम यात्रा के शुरू होने में महज सात दिन बचे हैं. यानी 10 तारीख से पवित्र चार धाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. ऐसे में यात्रा की तैयारियों को जांचने और परखने के लिए NDRF और SDRF की टीमों ने चार धाम यात्रा रूट पर मॉक ड्रिल किया. जिनमें पौड़ी, टिहरी, चमोली और हरिद्वार में अलग-अलग हादसों में बचाव के लिए रेस्क्यू टीमों ने अभ्यास किया. इस मॉक ड्रिल में एजेंसियां कितनी सफल रहीं, देखिए ये रिपोर्ट.
Only seven days are left for the Char Dham Yatra to begin. To check and test the preparations for the yatra, NDRF and SDRF teams conducted mock drills on the Char Dham Yatra route.